बदायूं समाचार,
पूर्व नोटिस के तहत अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल बदायूं के कार्यालय के समक्ष विद्युत संविदा कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तत्वाधान में एकत्रित होकर कार्य दायी संस्था,अवर अभियंता मोहम्मद मियां कुरैशी तथा अवर अभियंता रामस्वरूप के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और 29 अगस्त 2022 को दिए गए नोटिस के तहत 6 सितंबर को हुए समझौते के तहत 20 सितंबर 2022 तक सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा अगर समाधान नहीं होता है तो विभागीय अधिकारियों के द्वारा अनुबंधित कंपनी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी


अवर अभियंता मोहम्मद मियां कुरेशी का बिसौली ग्रामीण से स्थानांतरण, अवर अभियंता रामस्वरूप सैदपुर के द्वारा संगठन के पदाधिकारी के साथ की गई अभद्रता की माफी मांगने को लेकर अधीक्षण अभियंता बदायूं के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसको लेकर संविदा कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि संविदा कर्मचारियों का छः माह का EPF भविष्य निधि खाते में नहीं किया गया है और दुर्घटना ग्रस्त कर्मचारियों के इलाज में खर्च हुए बीमा का रुपया नहीं दिया गया है, जिला महामंत्री जापान सिंह ने कहा कि जब तक संविदा कर्मचारियों की सभी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है तब तक धरना प्रदर्शन एवं अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी रहेगा वही धरना में उपस्थित हर्षवर्धन, हरीश चंद्र यादव, धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रेमपाल प्रजापति, राकेश कुमार सागर, जापान सिंह, विपिन कुमार, सतपाल शर्मा, मुनेंद्र यादव, मुसब्बर अली, राजीव यादव, पवन पटेल, अनिल पाल, मुकेश कुमार सागर, अभय सिंह, अमर सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे
