BUDAUN SHIKHAR
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर
बीते 15 दिनो से विधायिकाजी की गली में जल भराव
भाजपा विधायिका नीलमा कटियार के निवास मार्ग का दृश्य
कानपुर नगर, एक ओर बारिश के मौसम में शहर के हालात बद से बदतर हो चुके है। कूडा उठान समय पर न होने के कारण चारो तरफ गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। नगर निगम अधिकारी चैन से सो रहे है। शहर सफाई के दांवे सभी ध्वस्त हो चुके है। नगर निगम द्वारा शासन को भ्रमित करने के लिए झूठी रिपोर्ट दी जा रही है, जबकि शहर की हकीकत कुछ और ही है।
अब इससे बडी बात और क्या हो सकती है कि शहर से भाजपा की विधायिका नीलमा कटियार के निवास वाली रोड बीते 15 दिनो से पानी में डूबी है। क्षेत्रीय लोगो ंकी माने तो इस रोड पर पानी निकासी के पर्याप्त उपाय नही है वहीं जल भराव के कारण लोगो का निकला दूभर है वहीं मच्छरो का भी प्रकोप बढ रहा है। जब शहर की विधायका के निवास रोड पर जल भराव है तो इससे बडा सबूत नगर निगम की कार्यप्रणाली का क्या हो सकता है। ऐसे में शहर के हालात क्या हो सकते है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।