BUDAUN SHIKHAR

ब्रेकिंग न्यूज -लखनऊ

रिपोर्ट- आर के आजाद

राजधानी मे नगर निगम और पुलिस से परेशान गुमटी संचालक रोज रोज दुकान हटाने के झंझट से निकाला अनोखा तरीका | आई आई एम रोड़ पर गुमटी संचालक श्रीराम ने 800 कार की छत काटकर चलती फिरती दुकान बनाई | मुबारकपुर निवासी श्रीराम की इस पहल ने खोली नगर निगम की पोल | पटरी दुकानदारो को वैडिंग जोन मे स्थापित करने के नाम पर चलाये गये पटरी दुकानदोरो के खिलाफ अतिक्रमण  अभियान की श्रीराम ने खोली दी पोल | दो वक्त की रोटी और पापी पेट पालने के लिए हर रोज दुकान हटाने के झंझट से श्रीराम का अनोखा आईडिया बना चर्चा का विषय | श्रीराम की इस पहल से कहा जा सकता है कि हिन्दुस्तान मे टैलेन्ट की नही है कमी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *