देवरिया, एजेंसी : जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के सुबिखर गांव के तालाब में एक युवती का शव बुधवार की सुबह गांव के लोगों ने देखा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी गांव की एक युवती दो जुलाई की रात से गायब है। जिसके परिजनों ने पहले तो पहचान कर परिवार की होने की बात कही लेकिन जब पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला तो पहचाव करने से इनकार कर दिया। पुलिस अब पोस्टमार्टम के बाद डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबखिर गांव के नदौली टोले के मार्ग पर सुबह शव मिलने की खबर पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। मौके पर पहुंचे खुखुदूं के एसओ अनिल यादव ने आसपास के लोगों से जानकारी लिया तो गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री दो जुलाई की रात में अचानक गायब हो गई। जो अभी तक घर लौट कर नहीं आई है। उसका शव हो सकता है।
जब पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो उस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी जींस नही पहनी थी, उसका शव नहीं है। इस पर पुलिस ने अज्ञात शव मानकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवती के शव को देखने से पुलिस को आशंका है कि कई दिन पहले शव को पोखरे में फेंका गया है। इसके कारण शव काफी फूल गया है। युवती के सिर पर चोट के निशान मौजूद थे। इससे आशंका जताई जा रही है कि उसके सिर पर वार कर हत्या की गई है।
शव को ठिकाने लगाने की नीयत से पोखरे में फेंक दिया गया है। पहचान न होने के कारण पुलिस शव का डीएनए टेस्ट कराने में जुट गई है। एसओ ने बताया कि पहचान होने के बाद ही घटना का खुलास हो पाएगा। पुलिस के सामने बहुत जल्द सच आ जाएगा।