शाहजहाँपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत शाहजहाँपुर जिला एवं महानगर का अभ्यास वर्ग दून इंटरनेशनल स्कूल में प्रातः 10बजे से 4 बजे तक 4 सत्रों मे आयोजित हुआ । अभ्यास वर्ग मे शाहजहांपुर महानगर एवं शाहजहांपुर जिले की कुल 18 इकाईयो के 131 कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही।

अभ्यास वर्ग में विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय, शहर् के प्रमुख समाजसेवी जसमीत् साहनी, अभाविप के प्रांत केकोषाधयकष मचकेंद्र सिंह, प्रांत सह छात्रा प्रमुख श्रेया गुप्ता, एवं जिला संयोजक राजन द्विवेदी ने एक साथ दीप प्रज्जवलन् कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।

अभ्यास वर्ग के उद्घाटन/ विद्यार्थी परिषद की वैचारिक भूमिका एवं इतिहास विकास के विषय मे कार्यकर्ताओं को उदबोधन दिया उन्होंने कहा कि में प्रकार्यकर्ताओं को बताया कि जहाँ जहाँ परिसर वहाँ वहाँ परिषद, और जहाँ जहाँ परिषद वहां वहां राष्ट्रभक्ति। कॉलेज कैम्पस मे बढ़ने वाले विद्यार्थियों के जीवन को राष्ट्रवाद से जोड़ने के विचार के साथ उनके जीवन को ठीक दिशा दशा मिले इसके लिए अभाविप निरंतर कार्यकरती का रही है। विद्यार्थी परिषद का मानना है कि देश तो उन्नतिशील् राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी छात्र शक्ति की है। इसी श्रंखला मे दो जिला संगठन मंत्री मनोज यादव ने सदस्य्ता इकाई, अभाविप के प्रांत कोषाध्यक्ष मचकेंद्र सिंह ने सम्पर्क , संवाद एवं प्रवास, जिला प्रमुख डा बृजेश मिश्रा ने परिसर कार्य एव इकाई, जिला सह प्रमुख रविकांत शुक्ला ने, आयाम कार्य, इसके अतिरिक्त वर्तमान परिवेश मे युवाओं की भूमिका विषय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शाहजीपुर विभाग के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। इस वर्ग मे rss के महानगर प्रचारक मंजीत, अभाविप के महानगर एवं जिला संगठन मंत्री आकाश, विभाग छात्रा प्रमुख श्रुति गुप्ता, अनुज जोहरी, अर्जुन राणा, वैभव सक्सेना, आयुष श्रीवास्तव, एव डॉ सोम शेखर दीक्षित, आशीष शुक्ला, राजकमल बाजपेयी, बंकिम सुरी, शिवम् सिंह, शिवम् गुप्ता सहित बड़ी संख्य मे अभाविप के शुभचिंतक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *