बदायूं । भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बरेली मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने दिल्ली के लिए कल शाम के लिए रवाना होने के लिए पदाधिकारियों से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आव्हान किया उन्होंने कहा इस समय केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों को खत्म करने पर तुली हुई है उनकी फसलों के वाजिब दाम नहीं मिल रहे हैं आलू की फसल घाटे का सौदा साबित हो रही है किसान कर्जदार हो रहा है

एमएसपी पर कानून बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री परे ने झूठ बोलकर किसानों को गुमराह किया कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री जी से एसकेएम नेताओं के द्वारा वार्ता की गई परंतु उन्होंने 3 कानून वापसी के बाद सभी मांगों के लिए कुछ भी नहीं किया ठंडे बस्ते में डालकर किसानों के साथ धोखा किया है इसके लिए अब देशभर के किसान दिल्ली में संसद मार्ग के लिए कूच करेंगे मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा जिला अध्यक्ष रामाशंकर शंखधर बड़े जत्था लेकर बदायूं आएंगे युवा जिलाध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव बदायूं से ही अपने जत्था के साथ दिल्ली रवाना होंगे भारी संख्या में दिल्ली आंदोलन के लिए बदायूं से किसान रवाना होंगे जिले के प्रमुख महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना जिला प्रभारी झाझन सिह दिल्ली आंदोलन में शिरकत करेंगे बरेली मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा दिल्ली आंदोलन देश का ऐतिहासिक आंदोलन होगा इस बार फिर से दिल्ली आंदोलन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा जिस तरह किसानों के देशभर में बुरे हाल हैं सरकार सिर्फ मलाई चाटने को बैठी है किसानों की तरफ देख भी नहीं रही है किसानों के हालात बहुत बुरे हैं किसान कर्ज में डूब रहा है किसानों की कर्ज माफी बहुत जरूरी है परंतु देश में उद्योगपतियों के कर्जमाफी होती है और अन्य दाता कर्जे में डूब रहा है आत्महत्या कर रहा है दाने-दाने को मोहताज हो रहा है परंतु यह सरकार घोर किसान विरोधी सरकार है अब इस सरकार से सभी तंग आ चुके हैं देश में महंगाई चरम सीमा पर बढ़ चुकी है मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा संभल जिले के शीत ग्रह में मृतकों की दो लाख रुपए सहायता देने की व 50 हजार घायलों को सहायता राशि की कड़ी निंदा करते हुए कहा एक मजदूर की जान की कीमत दो लाख लगाकर मजदूरों के लिए इससे ज्यादा अपमान नहीं किया जा सकता जो मजदूर घायल है वह इतनी बुरी तरीके से डरे हुए थे कि उनके इलाज में लाखों रुपए का खर्चा आएगा और सरकार द्वारा 50 हजार रुपया देकर सिर्फ मर्म लगाने का काम किया है मृतकों को 25लाख प्रति व्यक्ति सहायता राशि दी जाए घायलों को दो लाख रुपया दिए जाने के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है आज मीटिंग में नगर अध्यक्ष हारून गोश कल्लन मियां बृजपाल प्रजापति वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह पप्पू सैफी आरिफ गाजी समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *