जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : थाना जरीफनगर व थाना सहसवान पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 16 किलो डोडा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर कायम की है।

सोमवार को तकरीबन सुबह पौने ग्यारह बजे थाना जरीफनगर क्षेत्र के मदारपुर सहसवान बार्डर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने वैगनआर कार जो कि सहसवान की ओर से आ रही थी उसे तलाशी के लिए रोका। कार में बैठे दो व्यक्तियों की तलाशी लेते हुए कार की तलाशी ली तो उसमें 04 प्लास्टिक के कट्टे मिले। जिसे खोलकर देखा तो उसमें करीब 16 किलो डोडा मिला। इस पर पुलिस आरोपी को पकड़कर माल समेत थाने ले आई।

पूछताछ में आरोपितो ने अपना नाम रिंकू (उम्र 28 वर्ष) पुत्र रमेश निवासी एफ-262 शहीदनगर थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद और रोहित (उम्र 26 वर्ष) उर्फ रजत शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी डी-15 गणेशपुरी थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद बताया। आरोपितों ने यह भी कबूला कि बरामद माल को ग्राम गौटिया आंवला रोड बदायूँ से 5000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा था। जिसका पता हमें मालूम नहीं है। इस डोडा को हम लोग गाजियाबाद में ले जाकर ग्राहक ढूंढकर बेच देते हैं, जिससे हमें बहुत ज्यादा लाभ मिल जाता है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर कायम की है।

एसएचओ जरीफनगर मनोज कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं फिलहाल यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *