बदायूं 12 नवंबर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत गंगा दूतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज श्री नारायन आश्रम गंगा घाट अटैना पर प्रारम्भ हुआ, जिसका विधिवत शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह, संजीव श्रीवास्तव लेखा व कार्यक्रम पर्यवेक्षक तथा प्रमुख प्रशिक्षक देवेंद्र गंगवार और रवेंद्र पाल सिंह ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

प्रशिक्षण में उपस्थित युवा गंगादूतों को संबोधित करते हुए डीपीओ अनुज प्रताप सिंह ने कहा कि देश की प्रगति एवं विकास हेतु सकारात्मक कार्यों में युवाओं के सहयोग की महती आवश्यकता है ताकि देश को नई दिशा मिले और देश आर्थिक और सामाजिक रुप से सुदृढ़ हो।उन्होंने कहा की पूरा विश्व इस समय जल संरक्षण को लेकर कार्य कर रहा है अतः हम भारतवासियों का कर्तव्य है की हम प्राकृतिक जल श्रोतों को स्वच्छ और संरक्षित करें ताकि हमारे देश में जल की कमी ना रहे। इसी क्रम में उन्होंने गंगा को अविरल और निर्मल बनाने हेतु युवाओं से आह्वान किया ताकि हमें शुद्ध और प्राकृतिक जल मिलता रहे।

प्रमुख प्रशिक्षक देवेंद्र गंगवार एवं लेखा व कार्यक्रम पर्यवेक्षक संजीव श्रीवास्तव ने युवाओं से कहा की युवा देश में हुए हर परिवर्तन के साक्षी हैं, इस समय जब पूरा विश्व जल संरक्षण हेतु अपने अपने प्रयास कर रहा है, ऐसी स्थिति में हमारे देश के युवाओं को आगे आकर जल श्रोतों के रख रखाव एवं उनकी स्वछता हेतु अपने अथक प्रयास करने होंगे। उन्होंने युवाओं को गंगा स्वच्छता की परिकल्पना हेतु बहुमूल्य सुझाव दिए।

इसके प्रारंभ मेंसहायक जिला प्रशिक्षक रवेंद्र पाल सिंह ने कार्यक्रम की अवधारणा और उद्देश्य बताते हुए कहा की बदायूं जनपद में पांच विकास खंडों में नमामि गंगे परियोजना संचालित है जिसमें 67 ग्राम पंचायतों के 670 युवाओं को प्रशिक्षण को प्रशिक्षित कर गंगा को निर्मल बनाने हेतु जागरूकता के कार्यों में लगाया जाना है, इनमे 400 युवा 50..50 के समूह में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं जो उझानी , सहसवान एवं कदरचौक विकास खंडों की चयनित ग्राम पंचायतों में जागरुकता का कार्य कर रहे हैं।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रमुख रूप से मनोज कुमार,राहुल यादव, मनोज कुमार द्वितीय, सुधीर शाक्य, संजीव कुमार आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रवेंद्र पाल सिंह एवं अतिथियों एवं युवाओं का धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उसावा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *