बदायूँ : सदर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की दो बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
सदर कोतवाली पुलिस सोमवार दोपहर वाहन चेकिग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस टीम को देखते ही बाइक मुड़कर सवार भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर दोनों को धर दबोचा। पुलिस उन्हें थाने ले आयी। आरोपितों ने अपने नाम सुएब पुत्र वाहिद और अरुण पुत्र सतपाल बताए। दोनो आरोपी थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र के नवादा के रहने वाले है।
पूछताछ मे आरोपितों ने बताया कि हम दोनो मित्र है। ये मोटरसाइकिल हमने जनपद बरेली के चौबारी गाँव की शराब की दूकान के सामने से 11 अगस्त को चोरी की थी। हम मोटरसाइकिल चोरी कर उसका नम्बर बदलकर बेच देते है। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बताया एक मोटर साइकिल हमने दिल्ली से चोरी की थी उसको जिला अस्पताल बदायूँ की मोरचरी के पास बेचने के लिये खडी करके आये है। आरोपितों की निशादेही पुलिस ने जिला मोर्चरी से मोटरसाइकिल बरामद की।
पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।