शाहजहांपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर की महानगर की रोजा नगर इकाई के द्वारा अली ज्ञानदीप इंटर कॉलेज मे डॉ भीमराव आम्बेडकर जी की पुण्यतिथि, सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रमो के अन्तर्गत विद्यालय के प्रबन्धक श्री दिनेश कुमार जी की अध्यक्षता मे विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम इंटर कॉलेज् की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रिया सिंह जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक श्रीमान मंजीत कुमार जी, विद्यालय के श्रीमान श्री देवेश कुमार सिंह जी एवं अभाविप शाहजहाँपुर महानगर एवं जिला संघठनमंत्री आकाश जी ने एकसाथ दीप प्रज्जवन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। विचार गोष्ठी मे विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि श्रीमान मंजीत कुमार जी ने कहा कि – भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहब किसी एक धर्म या जाति के नही थे उन्होंने हमेशा समाज को एक नई दिशा देने का काम किया उनका सपना एक नैतिक एवं जाति मुक्त समाज की रचना करना था, आज के युवाओं सहित समाज के सभी आयु वर्गों के नागरिकों उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर समाज मे एक भव्य समरस समाज की स्थापना करनी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता – महानगर एवं जिला संगठन मंत्री आकाश जी ने कहा कि अभाविप के कार्यकर्ता प्रतिदिन कॉलेज् कैम्पस मे निरंतर संगठन समस्याओ के साथ साथ समाज मे फैली कुरीतियों से भी निपटने को निरंतर सक्रिय रहते है और समाज के सभी वर्गों को एकसूत्र मे पिरोने का काम करते है, छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति बनाने हेतु कार्य करते है।
कार्यक्रम अध्यक्ष के नाते कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमान देवेश सिंह जी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने समाज मे समरसता बनाने एवं युवा शक्ति को समाज के प्रति जिम्मेदारी के साथ मंच पर लाने हेतु सतत् प्रयत्नशील है। इस दौरान कार्यक्रम मे कार्यक्रम संयोजक के रूप मे प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रौनक पाल जी, आयुष्मान कश्यप जी, करन प्रताप सिंह जी, सूरज मिश्रा जी, गुलफाम जी सहित सैकड़ो छात्रा छात्राएं उपस्थित रहे