बदायूँ : पूर्व नोटिस के तहत उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले संगठन पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं जैसे कई माह से वेतन का भुगतान न होने,ई0 पी0 एफ0 के पैसे का गबन करने, स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध नहीं कराने सुरक्षा उपकरण दिए बगैर दबाव बनाकर कार्य कराने 16 सूत्रिय मांग पत्र को लेकर अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल बदायूं कार्यालय के समक्ष सांकेतिक धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा ।आपको बता दें कि शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता बदायूं (अखिलेश कुमार) अपने चार पहिया वाहन को ड्राइव करते हुए कार्यालय आये थे तथा धरना स्थल पर मौजूद कर्मचारियों के उपर चार पहिया वाहन चढ़ाने का प्रयास किया था,लेकिन किसी तरह से कर्मचारी बाल बाल बच गए थे जिससे विद्युत संविदा कर्मचारी आक्रोशित हो गए।

क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के डॉ सतीश कुमार, राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मृदुलेश यादव आज दूसरे दिन भी अपने साथियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और विद्युत संविदा कर्मचारियों को संबोधित किया और भरोसा दिलाया की आपको न्याय दिलाने तक आपके साथ खड़े रहेंगे। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा की आउटसोर्स कर्मियों की न्याय संगत मांगों को लेकर आंदोलन जारी रहेगा

प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने कहा कि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संघ द्वारा रोड से लेकर कोर्ट तक की लड़ाई लड़ी जाएगी मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति ने कहा कि सांकेतिक धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन आरती कर रहे कर्मचारियों की अधीक्षण अभियंता द्वारा वीडियो बनाना निंदनीय है जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है

।कार्यक्रम को मध्यांचल संगठन मंत्री राकेश कुमार ने संबोधित किया जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने जिलाधिकारी बदायूं को पत्र देकर काला फीता बांध कर विरोध करेंगे तथा विद्युत संविदा कर्मचारियों को न्याय दिलाने व विद्युत संविदा कर्मचारियों के ऊपर गाड़ी चडाने तथा मांगें पूरी होने तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

सांकेतिक धरना प्रदर्शन में जापान सिंह, बिपिन कुमार, मुसब्बर अली, राजीव यादव, अनिल कुमार पाल, मुनेंद्र यादव,अभय सिंह, गिरिजेश गुप्ता,टीटू पटेल, विवेक शर्मा,पवन पटेल , बीरपाल सिंह, विवेक राठौर आदि सैकड़ों की संख्या में संविदा उपस्थित रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *