बदायूं : स्थानीय श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मीरा चौकी बदायूं में आज आज रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया जिसमें बहनों ने भाइयों को राखी बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की भाइयों ने मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत सम्मान किया इसके साथ ही विद्यालय में राखी निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कक्षा तृतीय की बहन सिंधु में प्रथम स्थान कक्षा चतुर्थ की स्तुति कक्षा पंचम की आराध्या दुबे कक्षा 6 की सृष्टि कक्षा सात की साक्षी दिलीप जाधव कक्षा 8 की काव्या बैश्य कक्षा 9 में बहन त्रिशला तथा कक्षा 10 की कनिष्का गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया


प्रधानाचार्य श्री कालिका प्रसाद गंगवार ने रक्षाबंधन पर्व पर संदेश देते हुए कहा बहनों एवं देश की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है निर्णायक मंडल में तरन वैश्य, दीक्षा सक्सेना, ज्योति गुप्ता, साधना शर्मा ,शैलजा सिंह आदि रहे प्रतियोगिता प्रमुख राजेश कुमार शर्मा सहित राजकुमार सेंगर, जगतपाल सिंह ,अनुज कुमार ,राजीव सिंह ,आनंद कुमार सहित सभी आचार्य इस अवसर पर उपस्थित रह
/
