संजय शर्मा
बदायूं । उझानी , आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष यूथ विंग आदित्य गुप्ता ने अपर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

कि नगरपालिका परिषद उझानी में पिछले कई वर्षों से लगभग वर्ष 2007 से आज तक कोई जलकल इंजीनियर नहीं है जबसे तबादला होकर गये है तब से नगरपालिका में कोई जलकल इंजीनियर नहीं आये हैं जिससे उझानी की पेयजल व्यवस्था बहुत खराब चल रही है जगह जगह हर तीसरे दिन पाइप लाइन फट जाती है जिसमें टंकियों में कीचड युक्त पानी जनता पीने को मजबूर है , इस कारण से तमाम बीमारियां नगर में फैल रही हैं। अक्सर पानी में कीड़े भी आते रहते हैं लोगों द्वारा टोटियों में कपड़ा बांधकर पानी भरते हैं और उसे पीने को मजबूर हैं।
देश की आजादी के 75 वर्षों के बाद भी उझानी की जनता को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाना बहुत दुख की बात है ।
