फर्रुखाबाद, 8 दिसम्बर 2022 l

हर माह की आठ तारीख़ को मनाया जाएगा किशोर स्वास्थ्य दिवस

एनीमिया और कुपोषण के बारे में दी गयी जानकारी

किशोर – किशोरियों को कुपोषण और एनीमिया से बचाने के लिए अभी तक जिले के इंटर कालेज में किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया जाता था। अब जिले के नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर यह दिवस हर माह की आठ तारीख को मनाया जाएगा | इस दिवस पर किशोर- किशोरियों की स्वास्थ्य जांच के साथ उनको कुपोषण से कैसे सुरक्षित बनाया जाए, इस पर जानकारी दी जाएगी l यह कहना है राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ. दलवीर सिंह का l

एसीएमओ ने कहा कि किशोरावस्था एक परिवर्तनशील वृद्धि तथा विकास की महत्वपूर्ण अवस्था होती है। इस अवस्था में शारीरिक और मानसिक बदलाव बहुत तीव्रता से होते हैं । उन्होंने बताया कि गुरुवार को मनाए गए दिवस पर एनीमिया, साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड पूरकता, हिंसा मुक्त जीवन, मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तृत जानकारी दी गई l

इसी क्रम में नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र रकाबगंज में भी गुरूवार को किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाया गया | इस दौरान 16 किशोर- किशोरियों के स्वास्थ्य की जॉच की गई जिसमें से दो किशोरी एनीमिया से ग्रसित मिलीं, उनको कैल्शियम, आयरन की गोली देने के साथ ही संतुलित आहार की सलाह दी गई l

नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र रकाबगंज की चिकित्सा अधिकारी डॉ शोभा सक्सेना ने बताया कि 10 से 19 वर्ष आयु वर्ग के किशोर और किशोरियों को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। किशोर किशोरियों को उनकी समस्याओं से निजात संबंधित जानकारी भी दी गई।

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जनपद सलाहकार चन्दन यादव ने बताया कि इस दौरान हीमोग्लोबिन जांच, बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) जांच एवं अन्य जांच की गई और आवश्यक परामर्श भी दिया गया।

चन्दन ने बताया कि सभी को आयरन की नीली गोली दी गई। खून की कमी से बचाव के लिए सप्ताह में एक बार आयरन फोलिक की एक नीली गोली अवश्य खाने के लिए प्रेरित किया गया।

पीएचसी पर आई अलकना, सायरा व अन्य किशोरियों को माहवारी और उसके स्वच्छता व साफ-सफाई से जुड़ी समस्या के बारे में जागरूक किया गया ।

इस दौरान स्टॉफ नर्स शीतल ने किशोर किशोरियों को जागरूक करते हुए बताया कि विटामिन और आयरन की कमी से शरीर में कमजोरी, चिड़-चिड़ापन, पढ़ाई में मन न लगना, अवसाद, चिंता आदि समस्या हो जाती हैं। इसके लिए जरूरी है कि आहार में हरी सब्जियों, पालक, दूध, दही, घी, पनीर, फल, जूस आदि का सेवन पर्याप्त मात्रा में करना चाहिए।

इस दौरान पीएसआई इंडिया से अमित बाजपेई, लैब टेक्नीशियन विकल्प, स्टॉफ नर्स कंचन एएनएम सुषमा, श्वेता सहित अन्य लोग मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *