शाम तक लगा रहा भक्तों का तांता
नगर कुंवरगांव:-नगर कुंवरगांव में शनिवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में जाकर भक्तों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर मन्नत मांगी।
महाशिवरात्रि पर्व के इस अवसर पर नगर के सभी मंदिरों खाटूश्याम मंदिर,वृहमदेव महाराज मंदिर,ठाकुरद्वारा मंदिर, गायत्री मंदिर,हनुमान मंदिर, गंवादेव मंदिर समेत सभी मंदिरों में सुबह से शाम तक भारी संख्या में भक्तों की भीड़ लगी रही।जहां इस मौके पर भक्तों ने तरह तरह से बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भोलेनाथ का अभिषेक किया।नगर के खाटूश्यामजी के मंदिर के सेवादार उदयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की रात्रि में बाबा भोलेनाथ तथा मां पार्वती जी के शुभ विवाह का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।वहीं दूसरी तरफ नगर के मढिया भांसी रोड पर स्थित श्री वृहमदेव महाराज के मंदिर के महंत श्री श्री दुर्वाषा महाराज जी (शिर्री बाबा) के सानिध्य में भक्तों द्वारा विधिवत रूप से पूजन तथा बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया तथा भोलेनाथ को भांग धतूरे तथा बेलपत्री आदि अर्पण किया गया।महाशिवरात्री के इस पावन अवसर पर मंदिर के महंत श्री श्री दुर्वाषा महाराज जी ने बताया कि दुखहर्ता एवं सुखकर्ता परमात्मा शिव अनंत गुणों व शक्तियों के सागर हैं।