हजारों की संख्या में युवाओं और क्षेत्र के लोगों ने लिया हिस्सा
कुंवरगांव/अमन रस्तोगी
स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर नगर कुंवरगांव में नगर के युवाओं ने नगर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।कुंवरगांव थानाप्रभारी चंद्र प्रकाश शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया।यह तिंरगा यात्रा ढोल नगाड़ों व डीजे की धुन पर देशभक्ति गीतों के साथ नगर के साप्ताहिक बाजार से प्रारंभ होकर थाना कुंवरगांव,मुख्य चौराहे,पोरवाल मार्केट,सर्राफा बाजार,तिरपौलिया,रामलीला मैदान,गंवादेव मंदिर,मौर्य समाज, होलीचौक, मुख्य चौराहे,हनुमान मंदिर से होती हुई नगर के बिजलीघर पर पहुंच कर समापन हुयी।


तिरंगा यात्रा में नगरवासियों के साथ हजारों की संख्या में आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भी भाग लिया।इस दौरान चारों तरफ भारत माता की जय तथा बंदेमातरम के जयघोषों से पूरा नगर गुंजायमान रहा,तिरंगा यात्रा में शुरू से लेकर आखिर तक युवाओं का उत्साह देखने को मिला तथा हर तरफ बस शर्मा डीजे की धुन पर नाचते युवा और सिर्फ तिरंगा झंडा ही दिखाई दे रहा था।इस दौरान जगह जगह नगरवासियों ने तिरंगा यात्रा का फूलों से स्वागत किया ।जहां सबसे आगे विशाल रथ पर सवार भारत माता की झांकी ने सभी नगरवासियों का मन मोह लिया।
जहां तिरंगा यात्रा के इस दौरान बहजोई का शर्मा डीजे भी एक बिशेष आकर्षण का केन्द्र रहा।दूर दराज के क्षेत्र से भी लोग इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।
इस दौरान हजारों की संख्या में नगर के युवा तथा क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।सभी ने युवाओं द्वारा आयोजित की गई ।इस तिरंगा यात्रा की जमकर तारीफ की तथा आसपास के क्षेत्र समेत बदायूँ जनपद में यह तिरंगा यात्रा चर्चा का बिषय बनी रही।आपको बता दें कि इस तिरंगा यात्रा के लिए नगर के युवाओं ने काफी दिनों से तैयारी की थी तथा युवाओं ने इस तिरंगा यात्रा को भव्य रूप देने के लिए हरसंभव प्रयास किया इसी का नतीजा है कि ऐसी भव्य तिरंगा यात्रा शायद आजादी के बाद से अभी तक नगर में पहले कभी नहीं निकली ।
