*संवाददाता अभिषेक वर्मा*
*बदायूँ/यूपी-* नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। नगर पालिका चुनाव प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ने कार्यकर्ताओं में जान फूंक कर उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें जीत का मंत्र देने के लिए पार्टी की ओर से बैठकों का दौर शुरू कर दिया गया है।
जिसके चलते दिन शुक्रवार को दातागंज के एक निजी शिव पैलेस में भाजपा कार्यकर्ताओं समस्त भाजपा पार्टी के नगर पालिका परिषद दातागंज अध्यक्ष पद हेतु आवेदनकर्ता व वार्ड सभासद के पद हेतु भाजपा पार्टी आवेदन कर्ता के साथ के साथ बूथ अध्यक्ष पन्ना अध्यक्ष के साथ बैठक सम्पन्न हुई । कार्यकताओं की बैठक के बाद निकाय चुनाव समिति के पदाधिकारियों के भी एक गोपनीय बैठक हुई, जिसमे चुनाव के संबध में प्रत्याशियों की चर्चा हुई, कार्यकर्त्ता बैठक में नगर पालिका चुनाव प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार फिर भाजपा का कमल खिलेगा, नगर निकाय चुनाव को लेकर हमारी भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज हो गई है। कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड के लोगों से संपर्क बनाकर रखें और अपने पास वार्ड की मतदाता सूची जरूर रखें। युवा मोर्चा की इस चुनाव में अहम भूमिका होगी। युवा मोर्चा अपनी टीम को सक्रिय रखें और नई वोट बनवाने के साथ-साथ मतदान के प्रति भी लोगों को प्रेरित करें। साथ ही कहा कि चुनाव संबंधित बैठक में मौजूद सभी सिंबल आवेदक प्रत्याशी नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु सभी होली मिलन कार्य कार्यक्रम हर वार्ड में कार्यकताओं के साथ करेंगे, नगर पालिका परिषद सभासद पद हेतु प्रत्याशी के पक्ष में हर वार्ड में 25 के 25 वार्डो में नगर के बाहर का एक मजबूत कार्यकर्ता आएगा जों कि प्रत्याशी के वार्ड में प्रवास करेंगे चुनाव लड़ आएगा , हर वार्ड में होली मिलन कार्यक्रम भाजपा करेगी, जों कि 8 से 15 मार्च तक चलेगा। हर वार्ड में युवाओं की बैठक होगी, हर वार्ड में महिलाओं की बैठक होगी , घर-घर सभी कार्यकर्ता जन संपर्क करेंगे, होली मिलन समारोह में नगर पालिका परिषद दत्तराज पद हेतु प्रत्याशी होली मिलन समारोह तहत घर-घर मिलने जायेगा, जिसमे सर्व समाज के लोग रहेंगे, संख्या अधिक रहेगी। वही जिला संयोजक आशीष शाक्य ने कहा कि पार्टी ने प्रत्येक वर्ग के लिए जनहित के ऐसे कार्य किए हैं। जिनका लाभ निश्चित रूप से निकाय चुनाव में मिलेगा।चुनाव कार्यकर्ता की परीक्षा होती है।भाजपा का कार्यकर्ता न कभी थकता है और न ही फेल होता है। दातागंज नगर अध्यक्ष के साथ साथ 25 के 25 वार्डो में कमल खिलाना है। बैठक में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता नगर पालिका दातागंज प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता व विशिष्ट अतिथि आशीष शाक्य जिला, संयोजक नगर निकाय चुनाव , जिला मंत्री तेजपाल सागर रहे,। बैठक में मुख्यरूप से चुनाव संयोजक विमल श्रीवास्तव, जिला संयोजक आईटी विभाग देवेश तोमर, जिला मंत्री सागर, मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा जयवीर राठौर सहित तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।