रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। नगर निकाय चुनाव में नगर सहसवान के 25 वार्ड सदस्यों के लिए होने वाले मतदान के लिए कराए गए नामांकन में जांच उपरांत वार्ड 21 में सर्वाधिक 10 नामांकन पत्र तथा सबसे कम वार्ड 7/12/19 में तीन तीन नामांकन पत्र दाखिल किए गए जो जांच में सही पाए गएI
ज्ञात रहे नगर निकाय सहसवान नगर पालिका परिषद के लिए 11 मई को मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया का कार्यक्रम 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक तहसील कार्यालय परिसर में हुआ था जहां 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की गई जांच उपरांत सभी नामांकन पत्र दुरुस्त पाए गएI
उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेमपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया सहसवान नगर पालिका परिषद के लिए 11 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मध्य नजर 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सदस्य एवं अध्यक्ष पद के लिए चली नामांकन प्रक्रिया में 170 सदस्य पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री हुई जबकि 152 नामांकन पत्र जमा किए गए जमा किए गए नामांकन पत्रों की 25 अप्रैल को जांच की गई जिसमें सदस्य पद के लिए जमा किए गए नामांकन पत्र सभी दुरुस्त पाए गएI
सदस्य पद के लिए किए गए नामांकन पत्र में सर्वाधिक नामांकन पत्र वार्ड 21 में 10 सबसे कम नामांकन पत्र वार्ड 7. 12. 19 में तीन तीन नामांकन पत्र तथा वार्ड 1. 6. 17. में आठ आठ नामांकन पत्र वार्ड 2.5. 10.13.15.18 में पांच पांच नामांकन पत्र वार्ड 3.11.20.22.25 में छह नामांकन पत्र वार्ड 4.8 में चार नामांकन पत्र वार्ड 9. 24 में सात तथा वार्ड 14. 16. 23. में नो नो नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैंl
सदस्य पद के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्र प्रथम दिन जांच के दौरान सभी दुरुस्त पाए गए जबकि नामांकन पत्रों की जांच का कार्य 26 मार्च को भी होगाI