संवाद सूत्र, मिरहची: गुरूवार को नगर पंचायत कार्यालय मिरहची पर प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर चैयरमैन ने सभी उपस्थित गणमान्यों को केक काटकर खिलाई।
स्थापना दिवस की प्रथम वर्षगांठ कार्यक्रम में उपस्थित सभासदगणों, गणमान्य लोगों को अवगत कराते हुये ईओ बीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आज ही के दिन 20 जुलाई 2022 को प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायत मिरहची में छह और ग्राम पंचायतों क्रमशः जिन्हैरा, जारथल, बढ़ौली, फतेहपुर सोनोंठ और कुटैना मांफी सहित नौ मजरा गांवों को मिलाकर नगर पंचायत मिरहची का गठन किये जाने की घोषणा की थी। चेयरमैन प्रतिनिधि सर्वेश उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिरहची ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा देकर हम सभी को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत मिरहची को नगर पंचायत बनाये जाने के लिये नगर पंचायत क्षेत्र के हम सभी वाशिंदे प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सदैव ऋणी रहेंगे। नगर पंचायत मिरहची के स्थापना दिवस की प्रथम वर्षगांठ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निधौलीकलां के पूर्व चेयरमैन देवलाल लोधी, निधौलीकलां सपा चेयरमैन प्रत्याशी रमेश उर्फ बच्चू, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कमलेश मिश्रा,.चेयरमैन प्रतिनिधि सर्वेश उपाध्याय, ईओ बीरेंद्र प्रताप सिंह, एकाउंटेंट प्रेम यादव, राधा दिवाकर, दुर्गपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, दीपक गुप्ता, राजकुमार वर्मा, विनोद यादव, वीरेश यादव, विजय मौर्य, कुसुमलता, संतोषी देवी, सत्यपाल सिंह, सतीश चंद्र आदि सभासदों के अलावा सत्यम राघव, विशेष यादव, यशवीर सिंह, गोविंद उपाध्याय, रवि उपाध्याय, अशोक सविता, विशाल गोला, अनिल यादव आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्सन–नगर पंचायत मिरहची के स्थापना दिवस की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर केक काटते चेयरमैन प्रतिनिधि सर्वेश उपाध्याय, साथ में दायें से खड़े हैं ईओ बीरेंद्र प्रताप और वायें खड़े हैं निधौलीकलां के पूर्व चेयरमैन देवलाल लोधी।