बदायूँ : नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष दीपमाला गोयल ने गुरूवार को नगर के कबूलपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय संख्या 1,2,3 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में पठन पाठन, मध्यान्ह भोजन और विद्यालय के भवन का बारीकी से निरिक्षण करते हुए जो भी कमियां थी उनका निस्तारण यथा शीघ्र करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही विद्यालय के मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ पौधारोपण भी किया ।
निरीक्षण के दौरान नगर शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र जौहर, नगर पालिका के कार्यालय अधीक्षक रजनीश शर्मा, सरवर अली आदि उपस्थित रहे ।