बदायूं । शहर की सफाई व्यवस्था को ध्वस्त करके रख दिया है नगर पालिका प्रशासन के बेलगाम हो चुके कर्मचारियों ने , अपनी जिम्मेदारी से सभी जिम्मेदार भागते नजर आ रहे हैं।
गत वर्षों की भांति शहर में सभी मन्दिरो में विधुत झालरों से सजावट की गई, जिस पर मन्दिरों की कमेटियों ने लाखों रुपए खर्च किए हैं लेकिन एकादशी पर्व के मौके पर भी जगह-जगह कूड़े के ढेर आज भी लगे रहे , बारिश होने के कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या से भी नागरिकों को झेलना पड़ा।


फोटो नं एक हुसैनी गली, फोटो नं दो मालवीयगंज पुलिस चौकी पर गंदगी
जबकि बीते एक दिन पूर्व ही जवाहरपुरी के निवासियों ने बरेली मथुरा हाईवे को जाम कर दिया था , भीषण गंदगी के कारण , जनता ने नगर विधायक व चेयरमैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की , लेकिन पालिका प्रशासन ने कल की घटना से भी आज भी सबक नहीं लिया है ।
जिसका नतीजा यह है कि आज भी एकादशी पर्व के मौके पर भी जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहे हैं।
