उझानी: नगर पालिका परिषद् उझानी कैम्पस व सरोजनी नायडू प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को प्लास्टिक महा शपथ कराई गई तथा नगर पालिका की टीम द्वारा रेली का आयोजन किया गया। जिसमें सभासदगण व नारी विकास वेलफेयर सोसाइटी समूह द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

इस जन – जागरूकता अभियान के दौरान होट स्पॉट , सर्वाजनिक स्थल बस स्टैण्ड आदि जगहों से सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन का एकत्रीकरण अभियान चलाया गया । जिससे सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से खतम किया जा सके । जिसमें जय प्रकाश यादव अधिशासी अधिकारी , हरीश कुमार सफाई एवं खाद्यय निरीक्षक श्री सुभाष चन्द्र मिनोचा लोकल फोर वोकल ब्राण्ड अम्बेस्डर स्वच्छ भारत मिशन , समस्त सभासदगण , पालिका स्टाफ नारी विकास वेलफेयर सोसाइटी आदि ने प्रतीभाग कर जन – जागरूकाता अभियान चलाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *