बदायूँ : नगर पालिका सभागार में शुक्रवार को विशेष टीकाकरण अभियान एवं विधवा, वृद्धा पेंशन के जागरूकता अभियान के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका चेयरपर्सन दीपमाला गोयल ने की। पालिका चेयरपर्सन ने नगर की जनता को विशेष टीकाकरण अभियान एवं विधवा, वृद्धा पेंशन के जागरूकता अभियान के सम्बन्ध में समस्त वार्डों के सभासदों का सहयोग लेने को कहा ।
इसके अतिरिक्त जनहित में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से आम जनमानस को लाभाम्वित करने हेत समस्त जनता को विभाग की ओर से जागरूक करने के लिए कहा। इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी दीप कुमार वाष्णेय ने सभा को सम्बोधित करते हुए विशेष टीकाकरण अभियान , विधवा पेंशन , वृद्धा पेशन आदि पर अपने विचार प्रकट किये । बैठक मे कार्यालय अधीक्षक रजनीश शर्मा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजीव मलिक, केशव गंगवार , स्वास्थ्य लिपिक महेश बाबू , स्वास्थ विभाग से डॉ ० आशीष , श्रीमती सुमनलता, सभासद अनंबर खॉ, अशोक गुप्ता , राजेश्वर सिंह , मुकेश साहू समेत पालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।