कालपी जालौन
कालपी जालौन गुजरात राजिस्थान जेसे प्रदेशों मेंलंपि वायरस से लाखों गौवंश की मौत हो चुकी है उक्त बीमारी पर अभी तक पूर्ण रूप से नियंत्रण नहीं होपा रहा है!

आज नगर कालपी में भी एक गाय में उक्त बीमरी देखी गई जिससे गौपालकों में भारी चिंता व्वाप्त हो गई! नगर के मुहल्ला मनींगज में एक गाय के पूरे शरीर मेनफोडे़ जैसे निकल आये जिसकी सूचना मुहल्ले के लोंगों ने बजरंग दल के नगर सह संयोजक पियूष रायक्वार को दी जिस पर वह अपने साथियों हिन्दू युवा वाहनी जिला मंत्री हिमांशु कश्यपौर अनुभव तथा मुहल्ले के लोगों ने बडी़ मशक्कत के बाद गाय को नगर पालिका द्वारा संचालित आलमपुर गौशाला पंहुचाया जहां उसका उपचार शुरू हो गया है!
