— *पीडितों को न्याय दिलाये जाने को किया जायेगा आंदोलन*
संवाद सूत्र, मिरहची: पोक्सो एक्ट के मुल्जिम को पकड़ने गई थाना मिरहची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर घायल कर मुल्जिम कै छुड़ा ले जाने वाले प्रकरण में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक जयेंद्र प्रसाद मौर्य ने युवा सपा नेता कौशलेंद्र यादव सहित कुल दस ग्रामीणों एवं 15-20 अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी। जिसमें सोमवार की दोपहर सपा का प्रतिनिधि मंडल मामले की जानकारी लेने नगला जवाहरी गांव पहुंचा। सपा नेताओं के समक्ष ग्रामीणों ने अपना दुखड़ा रोया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लगभग आधा दर्जन से अधिक नेताओं के प्रतिनिधि मंडल के पैनल को गठित कर मामले की जानकारी करने गांव नगला जवाहरी भेजा। सपा प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद एवं विधायक दिवियापुर प्रदीप यादव, पूर्व एमएलसी डा. असीम यादव, विधायक किशनी बृजेश कठेरिया, विधायक जसराना सचिन यादव, पूर्व विधायक मारहरा अमित गौरव यादव टीटू, मो. फहद राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा, सुश्री नेहा यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी परवेज जुबैरी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशरफ हुसैन, जहीर अहमद, जमशेद आलम खां, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार यादव सहित जिले के अन्य सपा नेता सोमवार की दोपहर लंबे काफिले के साथ गांव नगला जवाहरी पहुंचे। गांव पहुंचकर फर्जी मुकद्दमों में फंसे ग्रामीणों के घरों पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। मुकद्दमों में फंसे ग्रामीणों ने सपा नेताओं को पुलिस की ज्यादती से अवगत कराया। सपा प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे पूर्व एमएलसी डा. असीम यादव ने ग्रामीणों को सांत्वना दी कि अभी मुख्यालय वापस लौटकर वह पूरे घटनाक्रम को एसएसपी एटा उदयशंकर सिंह के समक्ष रखकर पीडितों को न्याय दिलाये जाने के लिये अवगत करायेंगे। एटा पुलिस से न्याय न मिलने की स्थिति में सपा के लोग उक्त प्रकरण को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष रखकर रणनीति के तहत विधानसभा में पूरी ताकत के साथ उठायेंगे।
फोटो कैप्सन–पुलिस द्वारा लगाये गये फर्जी मुकद्दमों में फंसे लोगों के घर पहुंचकर पूरे प्रकरण की जानकारी लेते सपा प्रतिनिधि मंडल के सदस्यगण।