संवाद सूत्र, मिरहची:
कुप्रथाओं के त्याग की शपथ लेते दी आहुतियां
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, देश के पूर्व रक्षामंत्री और सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समर्थक अपने प्रिय निधन पर शांतियज्ञ का आयोजन कर दी। इस मौके पर यज्ञ में उपस्थित लोगों ने समाज में व्याप्त कुप्रथाओं को त्यागने को आहुतियां देकर अपने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शुक्रवार की दोपहर क्षेत्र के नगला नथा गांव में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शांतियज्ञ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक, पूर्व ब्लाक प्रमुख, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने गांव के राधा कृष्णा मंदिर पर आयोजित शांतियज्ञ में आहुतियां देकर प्रिय नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। शांतियज्ञ में पहुंचे जिलाध्यक्ष सपा परवेज जुबैरी, पूर्व विधायक अमित गौरव यादव टीटू, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ग्रीश यादव, एड़वोकेट वेदराम वेद, ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी राजेंद्र सिंह यादव, पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष रमेश जाटव, सपा नेता कौशलेंद्र यादव, इंजी. राकेश वर्मा, संतोष सर्राफ, सुभाष यादव, बीरेंद्र यादव, रिंकू यादव, राहुल यादव, रमेश यादव, अवनीश यादव, नेपाल सिंह, सोमेंद्र यादव, राकेश यादव, सभासद प्रत्याशी अनिल यादव, सोनू यादव, टिल्लू, विजय सिंह, कुशलेश, डा. उमेश यादव, हरवेंद्र यादव, सर्वेश उपाध्याय, अजीत यादव, अनमोल यादव, अनुज यादव, बीरेश यादव, शिशुपाल सिंह, विशे, यादव, श्यौप्रसाद सहित सैकड़ों लोगों ने हवन में आहुतियां देकर नेताजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। गणमान्य लोगों ने अपने अपने संबोधनों के माध्यम से धरतीपुत्र, जनजन के नेता, भारतीय राजनीति की धुरी कहे जाने वाले मुलायम सिंह यादव के मुलाकाती संस्मरणों को स्मरण कर जनता के बीच साझा किये।
फोटो कैप्सन–शांतियज्ञ में आहुतियां देते गणमान्य।
–अपने प्रिय दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित करते पूर्व विधायक अमित गौरव यादव टीटू।