बदायूँ : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत गंगा दूतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का गुरूवार को कृषि विज्ञान केंद्र उझानी में समापन किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को विधायक बिल्सी हरीश शाक्य, जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव एवं केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आनंद कुमार ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए प्रदान कर विदा किया।

प्रशिक्षण के समापन पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक बिल्सी हरीश शाक्य ने कहा कि गंगा मां जगत जननी और जीवन दायिनी है, इसके जल को अविरल और निर्मल रखना हम सबका कर्तव्य है, उन्होंने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखने के लिए युवाओं को सक्रिय सहभागिता कर इसे जन आंदोलन बनाना होगा, तथा इसे प्रदूषण से मुक्त रखने हेतु जनसहभागिता की आवश्यकता है। उन्होंने गंगा को अविरल और निर्मल बनाने में युवाओं के सकारात्मक सहयोग की अपील की।

जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने इस प्रशिक्षण की रुप रेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग पांच विकास खंडों में एक महत्वपूर्ण परियोजना को संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रशिक्षित युवा गंगा को प्रदूषण मुक्त करने में अपना सक्रिय सहयोग करेंगे।

इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आनंद कुमार, आशीष शाक्य, डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह, अशोक कुमार तोमर, देवेंद्र गंगवार, , रवेंद्र पाल, राहुल कुमार यादव, विक्रम पुरी, रोली देवी, कमलेश कुमारी, नेहा, ऋषभ सिंह,रवेंद्र कश्यप, सीनू यादव, ओमपाल सिंह, आदि ने भी सम्बोधित किया। तत्पश्चात प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र वितरित किए गए । कार्यक्रम का संचालन अशोक तोमर एवं युवाओं एवं अतिथियों का आभार अनुज प्रताप सिंह डीपीओ ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *