संभल : आज दिनांक 20/09/2022 को यूपीडास्प द्वारा संचालित नमामि गंगे (Eofc) जैविक खेती परियोजना के अतर्गत चयनित क्रषकों का सहयोगी संस्था शील बायोटेक के द्वारा तृतीय बर्ष का एक दिवसीय कृषक भर्मण कार्यक्रम जय किसान जैविक कृषि फार्म एवं ट्रेनिंग सेंटर ग्राम इसमपुर डांडा विकासखंड गुन्नौर जनपद संभल में कराया गया

जिसका संचालन महाराज सिंह जी द्वारा किया गया जिसमे 85 समूह के समूह संचालक एवंम जागरूक कृषक उपस्तित रहे । जैविक कृषि फार्म में गन्ना ,एवम् बाजारा ,उर्द की जैविक फसलों की नई प्रजाति एवं बिधि का प्रदर्शन कराया गया साथ ही किसान की किसान से वार्ता की गईं भर्मण कराने के उपरांत कृषक प्रशिषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे शील बायोटेक के महाप्रबंधक डा० जे० पी० शर्मा के द्वारा पोषकतत्व एवं कीटनाशक तथा बाजार ब्यवस्था को सुचारु करने पर विस्तार पूर्बक चर्चा की कार्यक्रम में शील बायोटेक के परियोजना अधिकारी दलीप कुमार ज़िला प्रभारी लवकुश मिश्रा एल आर पी सुनील कुमार ,अनिल कुमार,राहुल कुमार,प्रमोद कुमार एवं हरिओम यादव अमित कुमार उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *