संवाद सूत्र, मिरहची: नगर विकास मंत्रालय उत्तर प्रदेश द्वारा नवनिर्वाचित नगर निगमों के महापौर, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिये प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर के ज्यूपीटर हॉल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रदेश की सभी नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों पर विजय प्राप्त करने वाले महापौर और अध्यक्षों ने भाग लिया।

नगर विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला से वापस लौटीं नगर पंचायत मिरहची की अध्यक्ष लक्ष्मी उपाध्याय ने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि जो भी नगर पंचायत विकास कार्यों में अब्बल आयेगी,उस नगर पंचायत को प्रदेश सरकार की ओर से एक करोड़ रूपये, नगर पालिका परिषद को पांच करोड़ अथवा नगर निगम को दस करोड़ रूपये की धनराशि अतिरिक्त रूप से विकास कार्यों को कराने के लिये पुरस्कार के रूप में दी जायेगी। साथ ही सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों को निर्धारित मानदेय दिये जाने के दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही अभिमुखीकरण कार्यशाला में उपस्थित सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों में ऊर्जा भरते हुये सीएम. ने कहा कि आपको जनता जनार्दन ने जो शक्ति प्रदान की है उस शक्ति को आप पूरी तरह से नगरों के चहुमुंखी विकास कार्यों को कराने में लगायेंगे ऐसा मुझे विश्वास है। साथ ही सीएम. ने कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अन्य जानकारियां भी साझा कीं। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को निर्वाचन में सफलता प्राप्त करने के लिये अपनी ओर से शुभकामनायें भी दीं। एकदिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला को डिप्टी सीएम. ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम. केशव प्रसाद मौर्य, नगर विकास मंत्री ऐ.के.शर्मा, नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू, प्रमुख सचिव नगर विकास मंत्रालय अमृत अभिजात, सचिव रंजन कुमार और विशेष सचिव अनिल कुमार ने भी संबोधित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *