संजय शर्मा

बदायूं । जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने नए कैलेंडर वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही कोरोना को लेकर जागरूक रहने की अपील भी की है। साथ ही पार्टी के प्लान को लेकर चर्चा की। राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि सबके जीवन में सुख,शांति,समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का समावेश हो। हम सब मिलकर सकारात्मक ऊर्जा के साथ राष्ट्र निर्माण में सहभागिता सुनिश्चित करें और एक भारत-श्रेष्ठ भारत के विजन को साकार करें।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को समृद्धि और विकास के रास्ते पर ले जाने के भाजपा सरकार के प्रयासों को नए वर्ष में और गति मिलेगी। प्रदेश की प्रगति के लिए अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं व जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, जिनसे प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरंतर बेहतर हो रहा है। बदायूँ वासियों के साथ-साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं से भी अनुरोध करना चाहता हूं कि जिस प्रकार से कोरोना संकट बढ़ रहा है, लहर की आहट हो रही है। उसे लेकर हमारी सरकार, मुख्यमंत्री पूर प्रशासनिक तंत्र के साथ काम कर रहे हैं, उससे तैयारी ठीक है। हम अलर्ट हैं, लेकिन हमें और सजग रहने की जरूरत है। मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सरकार ने जो प्रावधान किए हैं उनका पालन करें। साथ ही जो वैक्सीन लगवाने से रह गए हैं, वे दोनों डोज और बोस्टर डोज वैक्सीन लगवा ले डॉक्टर से परामर्श कर करके। वैक्सीन ही बचने का सबसे बड़ा माध्यम है। संकट अभी टला नहीं है, आने वाले समय में हमें और सावधान रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *