बदायूं ।आज नव क्रांति दल छात्र संगठन के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी दास कालेज मे एकत्रित हुए जहां सभी छात्रो ने संगठन के जिलाअध्यक्ष अकरम चौधरी के नेतृत्व मे नेहरू मैमोरियल शिव नारायण दास कालेज के प्राचार्य को प्रवेश फार्म का शुल्क कम कराने के सम्बंध में पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया ।

नव क्रांति दल छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष अकरम चौधरी ने बताया नये सत्र के दास डिग्री कालेज मे एडमिशन प्रारम्भ हो गये है इस बार कालेज प्रशासन ने प्रवेश फार्म (प्रोस्पेक्ट्स)का शुल्क बढाकर 800 रूपये कर दिया है जिससे गरीब बच्चों को फार्म खरीदने मे आर्थिक दिक्कत हो रही हैं ऐसी स्थिति मे प्रवेश फार्म का शुल्क कम करके 500 रूपये किया जाना चाहिए जबकि शहर के अन्य महाविद्यालय के प्रवेश फार्म बहुत कम शुल्क पर है ,इसलिए शहर के अन्य महाविद्यालयों की फीस को देखते हुए नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास महाविद्यालय का प्रवेश फार्म (प्रोस्पेक्ट्स) शुल्क 800 से घटाकर 500 रूपये किया जाये ।

नव क्रांति दल छात्र संगठन के विवेक ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद अधिकतर परिवारों का कामधंधा बिल्कुल चौपट हो चुका है गरीब परिवार के छात्रो के लिए इतना मँहगा प्रवेश फार्म (प्रोस्पेक्ट्स) लेना बहुत कठिन है ऐसी स्थिति में प्रवेश फार्म पर अधिक फीस बसूलना एकदम गलत है ।

नव क्रांति दल छात्र संगठन के शिवम सिंह ने कहा दास कालेज में अब तक जितने फार्म बिक चुके है कालेज प्रशासन को बिके फार्म के अतिरिक्त 300 रूपये छात्रो को बापिस करना चाहिए , प्रवेश फार्म 500 रूपये से ज्यादा का नहीं होना चाहिए , अगर कालेज प्रशासन ने बढे हुये शुल्क को कम नहीं किया तो संगठन सडकों पर उतर कर आर पार की लडाई लडेगा नव क्रांति दल छात्र संगठन किसी भी रूप मे छात्रो का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा ।

इस मौके पर मोहसिन सैफी ,आशीष कुमार मौ० हारून सैफी ,अम्बरीष कुमार, आर्यन भारती, सोनी भारती , लकी, अभय, पंकज , रचित ,परवेश,, विवेक, शिवम सिंह तारिक गद्दी, शहनवाज, गौरव, विजय पाल विशाल मिश्रा आदि संगठन केलोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *