बदायूँ : एक घर में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों की नकदी सहित आभूषण पर हाथ साफ कर लिया। सुबह घर वालों को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की।

कोतवाली थाना क्षेत्र के मौहल्ला जालन्धरी सराय में निवासी शिव कुमार शर्मा ( भूतपूर्व सैनिक ) ने रिटायरमेंट के बाद एक नया मकान मौहल्ला चित्रांश नगर में बनवाया है। जिसमे जिला महिला अस्पताल मे कार्यरत दो स्टाफ नर्स रिचा सिंह व रीना सिंह निवासी लखीमपुर खीरी किराए पर रहती है । दोनों नर्स की रात्रि ड्यूटी लगी थी। देर शाम घर में ताला लगाकर वे ड्यूटी चली गई । इसके बाद देर रात चोरों ने छत का जाल काट कर घर में घुसे तथा घर में रखा सारा कीमती सामान जिसमें नर्सों के आभूषण तथा नकदी चोरी कर के ले गए । सुबह जब रिचा सिंह घर आई तब उन्हें गेन गेट के ताले खुले मिले तथा घर का सारा सामान विखरा पड़ा मिला । इसकी सूचना उन्होंने मकान मालिक को दी । जिन्होंने 112 को फोन कर पुलिस बुलाई । पुलिस द्वारा मामला संज्ञान में ले लिया गया है तथा कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।
