सहसवान। 5 वर्ष पूर्व ब्याह कर ले जाई गई युवती तथा उसके द्धारा 2 बच्चों को जन्म देने के बाद परिजनों की सहमति से पति की शादी एक नाबालिग बालिका से करके पति को गायब कर दहेज मांग पूर्ण करने तथा परिजनों द्धारा मारपीट कर घर से निकाल देने के मामले पर युवती ने 5 लोगों के विरुद्ध मामले की थाना कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैI

मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली के ग्राम नगला बरन निवासी अमरपाल ने अपनी पुत्री लक्ष्मी की शादी जनपद फिरोजाबाद के ग्राम जयसिंह हथौली एका निवासी राधेश्याम पुत्र प्रेम सिंह के साथ चार 5 वर्ष पूर्व वैवाहिक रीति-रिवाजों से की थी तथा सामर्थ से अधिक दान दहेज दिया था शादी के कुछ समय उपरांत दो पुत्रों का जन्म हुआ परंतु परिजनों द्वारा मेरे पति राधेश्याम की शादी एक 15 वर्षीय नाबालिक युवती से करा दी। तथा शादी के उपरांत उपरोक्त नाबालिक युवती और मेरे पति को कहीं अज्ञात जगह पर गायब कर दिया मेरे पति के गायब होते ही मेरे ससुर प्रेम सिंह जेठ कैलाश जेठानी कविता ननंद सुदामा सास बद्धो पत्नी प्रेम सिंह दहेज की मांग करने लगे तथा दहेज न लाने पर उत्पीड़न शुरू कर दिया इससे पूर्व जब मेरे पति राधेश्याम की नाबालिक युवती से शादी नहीं हुई उससे पूर्व भी मेरा पति राधेश्याम मुझसे दो लाख रूपये के अलावा कई चीजें दहेज की मांग करते हुए मुझे मायके से लाने के लिए दवा बनने लगा तथा धमकी दी कि अगर तू उपरोक्त दहेज नहीं लाएगी तो मैं दूसरी शादी कर लूंगा उपरोक्त लोगों ने आपसी साज रखते हुए मेरे पति को गायब कर दिया तथा मेरे साथ मारपीट गाली-गलौज अभद्र व्यवहार करना प्रारंभ कर दिया तथा यह कहते हुए घर से धक्का देकर बाहर कर दिया कि जब तक तू दहेज की मांग पूरी नहीं कर देती तब तक इस घर में नहीं रहेगी पीड़िता ने मामले की जानकारी जब अपने पिता को दी तो पिता अमरपाल पुत्री लक्ष्मी को लेकर थाना कोतवाली पहुंचा जहां मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए थाना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया पुलिस ने मामले की राधेश्याम पुत्र प्रेम सिंह पति जेठ कैलाश पुत्र प्रेम सिंह जेठानी कविता पत्नी कैलाश ननंद सुदामा पिता प्रेम सिंह सास बद्दो पति प्रेम सिंह के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 498a 323 दहेज प्रतिषेध अधिनियम धारा 3 दहेज अधिनियम धारा 4 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने पीड़िता लक्ष्मी की नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए चिकित्सीय परीक्षण कराया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *