संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी
मिरहची, एटा– प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्रालय द्वारा कस्बा मिरहची को नगर पंचायत के गठन की प्रक्रिया विधिवत घोषित कर दी गई है। तभी से नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों ने चुनाव की सरगर्मी बढ़ा रखी है। निकाय चुनाव के लिए न तो अभी कोई कार्यक्रम या तारीख तय हुई है और न ही अभी कोई सीटों का आरक्षण तय हुआ है, लेकिन नगर पंचायत के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग आदि द्वारा कस्बेवासियों को दीपावली एवं भैया दूज की बधाईयां दी जा रही हैं। वहीं लोग मतदाताओं एवं जनता की मदद करने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं। अभी कस्बे की जनता के भाग्य बदले हुए है मतदाताओं को जरूरत से पहले ही हर संभव मदद मिल रही है। जिन लोगों को चुनाव लड़ना है वह पार्टियों से पैठ बनाकर टिकट पाने की जुगाड़ में लगे हैं। सबसे अधिक लम्बी लाइन भाजपा के खेमे में लगी हुई है। लोगों का अनुमान मानें तो अबकी बार कई धुरंधर मैदान में आने की उम्मीद की जा रही है वहीं संभावित प्रत्याशी अभी से प्रति वार्ड हेतु सभासद पद के चेहरे के लिए व्यवहारिक व्यक्ति की तलाश में जुटे हैं। जो खुद भी जीते व उन्हें भी जीत दिला सके। सभासद पद की बात करें तो नवयुवकों के चेहरे अधिक हो सकते हैं, लेकिन सब कुछ निकाय चुनाव का कार्यक्रम एवं तारीख तय होने व आरक्षण होने के बाद ही संभव हो सकेगा कि नवगठित नगर पंचायत का पहला नगर पंचायत अध्यक्ष कौन होगा?