(अनिल अग्रवाल )
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने ग्राम कुम्हरौर ब्लाक राजेपुर का स्थलीय निरीक्षण कर ग्राम में निगरानी समिति द्वारा किए जा रहे कार्यो का किया भौतिक सत्यापन।
जिलाधिकारी ने स्वयं घर घर जाकर ली ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की जानकारी। घर घर भ्रमण के दौरान पाए गए लक्षणयुक्त व्यक्तियों वितरित की दवाई किट। निगरानी समिति ने बताया कि ग्राम में 110 कोविड लक्षणयुक्त व्यक्तियों को कोविड दवाई किट वितरित की गई हैं।
ग्राम प्रधान को सौंपी जिम्मेदारी किसी व्यक्ति को सांस लेने में समस्या/आॅक्सीजन की कमी हो तो तत्काल संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सूचना देकर एल 2 अस्पताल में भर्ती कराएगे एवं कोविड लक्षणयुक्त व्यक्तियों को ग्राम में दवाई किट वितरित कराना सुनिश्चित करेंगे।
भ्रमण के दौरान चोखेलाल ने बताया कि सांस लेने में समस्या हो रही है, जिलाधिकारी ने चोखेला को तत्काल एल 2 अस्पताल फतेहगढ़ में भर्ती कराने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान सफाइकर्मी सरोज की मिली शिकायत, विगत महिनों से नहीं आया सफाई कर्मचारी, ग्राम में मिली अधिक गन्दगी। जिलाधिकारी ने तत्काल सफाई कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही करने के दिए निर्देश।