संवाद सूत्र, मिरहची: सरकार द्वारा चलाये जा रहे साइबर क्राइम जागरूकता सप्ताह के तहत जिले की पुलिस लोगों को स्वयं के साथ हो रहे साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताये।
प्रभारी निरीक्षक मिरहची छत्तरपाल सिंह ने गुरूवार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक जवाहर सिंह धाकरे एवं पुलिस बल के साथ भारतीय स्टेट बैंक पहुंचकर बैंक में लेनदेन को आने वाले ग्राहकों को साइबर क्राइम से बचने के उपाय सुझाये। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कोई भी फ्राड व्यक्ति आपके मोबाइल पर कॉल करके आपको लाटरी लगने की जानकारी देकर आपके बैंक खाते से संबंधित जानकारी मांगे तो उनकी बातों में आकर अपने खाते से संबंधित कोई भी जानकारी साझा न करें। किसी के द्वारा मोबाइल नंबर पर आने वाली ओटीपी को भी साझा न करें अन्यथा आपके खाते में मेहनत से एकत्रित की गई रकम छट से गायब कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि कोई भी बैंक आपसे खाते से संबंधित कोई भी जानकारी साझा नहीं करता। अगर कोई व्यक्ति आपसे खाते से संबंधित जानकारी मांगे तो उसको कोई भी जानकारी न देवें। उन्होंने यह भी बताया कि अगर आप किसी फ्राड का शिकार हो गये हैं तो अविलंब 1930 पर कॉल कर सूचित करें ताकि आपके खाते से निकाली गई रकम को आपके खाते में वापिस कराया जा सके। बैंक खाता धारकों को फ्राड से बचने के संबंध में एस.एस.आई. जवाहर सिंह धाकरे, हैड कांस्टेबल प्रेमपाल सिंह, रनवीर सिंह, नरेश चंद्र, अमित कुमार, निखिल भाटी आदि ने भी लोगों को जानकारी देकर साइबर क्राइम से बचने के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
फोटो कैप्सन–साइबर क्राइम सप्ताह के तहत बैंक खाता धारकों को धोखाधड़ी वाली मोबाइल कॉल से बचाव के बारे में जानकारी देकर जागरूक करते प्रभारी निरीक्षक छत्तरपाल सिंह।