संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी
*पंचायत सहायक की निष्क्रियता से बंद चल रहा सचिवालय*
मिरहची, एटा: खंड विकास अधिकारी मारहरा ने गत दिवस ग्राम पंचायतों पर बने सचिवालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ मनोज कुमार शर्मा को ग्राम पंचायत बुरहनाबाद का सचिवालय बंद मिला। जानकारी करने के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उपरोक्त सचिवालय पंचायत सहायक सरिता की निष्क्रियता के चलते विगत कई माह से बंद पड़ा है। पंचायत सहायक की निष्क्रियता के कारण अभी तक परिवार रजिस्टर, परिसंपत्ति रजिस्टर पर कार्य भी शुरु नहीं हुआ है। पंचायत सचिवालय बंद रहने के कारण बृद्धा, विधवा, दिव्यांगजन की पेंशन केवाईसी नहीं हो पा रही, साथ ही जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र बनने के लिये आने वाले आवेदनों पर भी कोई कार्य नहीं हुआ है। पंचायत सहायक की निष्क्रियता के चलते ग्रामीणों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत बुरहनाबाद पहुंचे बीडीओ को सचिवालय बंद मिला, उन्होंने ग्रामीणों को ग्राम प्रधान के यहां से ग्रामीणों के हाथों प्रधान नेमसिंह से सचिवालय की चाबी मंगवाकर सचिवालय खुलवाकर देखा तो उसमें गंदगी का अंबार देखकर उनकी भोंहें तन गईं। बीडीओ द्वारा ग्रामीणों सूरजपाल, मुगलेश, गौरव, शेषपाल, नवनीत, शिशुपाल, विद्या राम, भोले, महेश, भरतसिंह, भगवान सिंह, विजयपाल, इंद्रवीर सिंह, जंगसिंह आदि ने बताया कि पंचायत सहायक के सचिवालय में न बैठने की शिकायत की। ग्रामीणों द्वारा बीडीओ मनोज कुमार शर्मा को लिखित में शिकायत कर पंचायत सहायक सरिता द्वारा निरंतर बरती जा रही लापरवाही के बारे में अवगत कराया था। ग्रामीणों की शिकायत पर गांव बुरहनाबाद पहुंचे बीडीओ मनोज कुमार शर्मा ने पंचायत सहायक से बिना पूर्व सूचना के पंचायत कार्यालय से निरंतर गायब रहने पर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने बताया कि पंचायत सहायक द्वारा निर्धारित दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण का जबाब नहीं दिया तो निश्चित रूप से पंचायत सहायक के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
फोटो कैप्सन–ग्राम पंचायत बुरहनाबाद के सचिवालय का आकस्मिक निरीक्षण करते बीडीओ मनोज कुमार शर्मा।