जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : दातागंज में जिला पंचायत की देखरेख में वर्षों पुराना माता नेत कुंवर देवी का मेला शुरू हो गया है।

मंदिर में विधि विधान से हवन पूजन कर मेले का उद्घाटन किया गया।

दातागंज में जिला पंचायत की देखरेख में वर्षों पुराना माता नेत कुंवर देवी का मेला शुरू हो गया। मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष ने मन्दिर मे हवन पूजन करने के बाद प्रसाद चढ़ाया। आचार्य राम प्रकाश शास्त्री द्वारा विधिवत हवन, पूजन कराया गया। तत्पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव और आवंला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया।

पहले दिन मेले में लगभग पांच हजार माता के भक्तों ने शीश नवाकर प्रसाद चढ़ाया। कई वर्षों से नेत कुंवर देवी माता का मेला नेता झुकसा गांव में लगता है। इस मेले का आयोजन जिला पंचायत की देखरेख में होता है। 14 जून को पूर्णमासी के दिन मंदिर परिसर में नौनिहालों के मुंडन संस्कार हुए वहीं लगभग पांच हजार माता के भक्तों ने नेत कुंवर देवी माता को फरिया उड़निया का प्रसाद चढ़ाया। यह मान्यता है कि यहां जो मां के दरबार में फरिया उड़नियां का प्रसाद चढ़ाएगा उसकी मन्नत हर हाल में पूरी होगी। मेले में पहले दिन महिलाओं ने मीना बाजार में चूड़ी बिंदिया आदि सौंदर्य प्रसाद की वस्तुएं खरीदीं। मेले में सर्कस मौत का कुआं, काला जादू, मिक्की माउस बड़ा झूला मेले के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने मेले का भ्रमण किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव, दातागंज ब्लाक प्रमुख अंकित चौहान, समरेर ब्लाक प्रमुख धीरज सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *