बदायूँ : नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास पी0 जी0 कॉलेज बदायूं में मंगलवार को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 कमलेश कुमार सिंह के संरक्षण में नोडल अधिकारी डॉ0 आशीष कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में उनकी सक्रिय टीम के द्वारा संपन्न किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश कुमार गुप्ता ने मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व मां के पावन चरण कमलों में पुष्प अर्पित कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों को स्मार्टफोन के सही उपयोग व सरकार के तत्कालीन योजनाओं की विवेचना व सराहना की इसी क्रम में महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ0 कमलेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे वे इस आधुनिक डिजिटल युग में स्मार्टफोन का सही प्रयोग कर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं, तत्पश्चात पूर्व प्राचार्य डॉ0 प्रशांत कोहली ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन के सही व गलत उपयोग बताते हुए उपकरण के सही उपयोग की ओर प्रेरित किया।

उत्तर प्रदेश सरकार के डिजीशक्ति योजना के तहत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय में लगभग 160 विद्यार्थियों को डिजीशक्ति योजना के तहत स्मार्टफोन वितरित किए गए स्मार्टफोन पाकर बच्चे अतिउत्साहित दिखे।

कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन डॉ0 शिवराज कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा अक्षत अशेष, डॉ0 आशीष कुमार गुप्ता, प्रिंस विशाल दीक्षित , श्री लक्ष्य सिंह चौधरी, डॉ0 जीवन कुमार, प्रदीप चौरसिया, कु0 अनमोल निधि, डॉ0 शिखा शाक्य आदि लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के शिक्षक डा संजीव सक्सेना, डा कमल सिंह, डा मनवीर सिंह, डा एस के सिंह, डा विक्रांत उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *