संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी
लापता युवक की तलाश को परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर
मिरहची, एटा– थाना कोतवाली क्षेत्र कासगंज क्षेत्र के गांव बढ़ारी वैश निवासी हप्पूलाल का पुत्र संजीव कस्बा मिरहची में कासगंज मार्ग स्थित मिलन डी.जे. की दुकान पर नौकरी करता था। प्रतिदिन की भांति संजीव विगत 6 अक्टूबर दिन गुरूवार को भी दुकान पर नौकरी को पहुंचा, लेकिन शाम को वह घर नहीं पहुंचा।
संजीव के घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई। संजीव के पिता ने मिलन डी.जे. के मालिक नगला टटी निवासी सत्यपाल सिंह से जानकारी की तो सत्यपाल ने बताया कि संजीव नित्य की भांति शाम होते ही घर जाने की कहकर घर चला गया। काफी खोजबीन करने के पश्चात सफलता न मिलने पर पिता हप्पूलाल ने अपने पुत्र संजीव की गुमशुदगी की तहरीर प्रभारी निरीक्षक मिरहची छत्तरपाल सिंह को दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि संजीव को तलाश करने के लिये थाना पुलिस जुटी हुई है।
फोटो कैप्सन–लापता युवक संजीव कुमार का फाइल फोटो
।