सिरौली । सिरौली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे माल निस्तारण के तहत माननीय न्यायालय के आदेश पर पुलिस अधीक्षक देहात सीओ आंवला के निर्देशन में आज थाना परिसर में 1650 पेटी क्वाटर देशी शराब के गैर प्रांतीय यानी 19 हजार 800 लीटर 35 सौ लीटर नकली कच्ची शराब को जेसीबी से थाने के समीप गड्डा खुदबाकर दबा दिया । शराब की कुल कीमत 63 हजार 71 हजार बताई गई है ।