एटा (सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश तथा माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश एटा के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वाधान में न्यायालय परिसर में स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा श्रीमती साधना कुमारी गुप्ता द्वारा किया गया। जिसमें उपस्थित सामान्यजन एवं वादकारीगण महिलाओं, पुरूषों को तम्बाकू एवं धूम्रपान से होने वाले दुष्प्रभाव एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उन्होनें बताया कि धूम्रपान के अलावा तम्बाकू सेवन से मानसिक स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पडता और तम्बाकू सेवन करने वाला व्यक्ति मानसिक रोगों से पीडित हो जाता है। तम्बाकू के सेवन से न केवल कैन्सर होता ब्लकि हदय् रोग मधुमय लकवा, श्वांस सम्बन्धी रोग हो जाते हैं।

इस शिविर में आये जिला चिकित्सालय एटा के चिकित्सक डाॅ मनोज गुप्ता व डाॅ उत्सव जैन द्वारा शिविर में उपस्थित जनसामान्य लोगों को जागरूक करते हुये बताया कि तम्बाकू के सेवन से कैंन्सर जैसा भंयकर बीमारी हो जाती है, कैंन्सर से पीडित व्यक्ति को असहनीय दर्द होता है, एवं रोगी तडपता है। धूम्रपान करने वाला व्यक्ति न केवल अपने जीवन के लिए बल्कि अपने परिवार व समाज के लिए भी कैंन्स का खतरा पैदा करता है। इस अवसर पर चिकित्सकों द्वारा आये हुये जनसामान्य व्यक्तियों को तम्बाकू से संबंधित निकोटिन दवा का वितरण किया गया इसके अलावा बुखार खासी, जुकाम, खुजली आदि की दवा का वितरण किया गया। इस अवसर पर डाॅ मनोज गुप्ता, डाॅ उत्सव जैन, फार्मासिस्ट जितेन्द्र, अनुज यादव आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *