एटा (सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश तथा माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश एटा के निर्देशानुसार दिनांक 26.01.2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वाधान में जनपद न्यायालय एटा में गणतंत्र दिवस बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया माननीय जनपद न्यायाधीश मृदुलेश कुमार सिंह द्वारा ध्वजा रोहण किया गया तथा उनके द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं समस्त कर्मचारीगण को भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय गान गाया गया।
जनपद न्यायाधीश द्वारा भारत के 72 वां गणतंत्र दिवस मनाये जाने के उपलक्ष्य में भारत के संविधान के बारे में बताया तथा इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश द्वज्ञरा समस्त अधिकारीगण एवं समस्त कर्मचारीगणों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी गयी। इस अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश एटा खलीकुज्ज्मा, रमेश, सुश्री पारूल जैन, मनीष कुमार, कुमार गौरव, विपिन कुमार, विनोद कुमार, कैलाश कुमार, रितेश सचदेवा, श्रीमती रीमा मल्होत्रा, सी0जे0एम0 एटा अनिल कुमार, सिविल जज(सी0डि0) सौरभ कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार , ए0सी0जे0एम0 मनीन्द्र पाल सिंह, सिविल जज (जू0डि0) श्रीमती श्रद्धा देवा, सुश्री आकांक्षा बंसल, रवी कुमार, अंकित कुमार विहान, युगल शम्भु, ललित कुमार, सिद्धार्थ वरगोती, सुश्री मीना अख्तर, श्रीमती नेहा चैधरी, न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
फोटो-01,02,03,04।