संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी
*विजयी प्रतिभागियों को शिक्षकों ने किया पुरस्कृत*
मिरहची, एटा: बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों की क्रीड़ा प्रतियोगिताएं शासन की मंशानरूप न्याय पंचायत स्तर पर प्रारंभ हुईं। खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
विकास खंड मारहरा की न्याय पंचायत सरनऊ पर बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन हिम्मत नगर बझेडा गांव के खेल मैदान पर हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग बालक/बालिका 100मीटर, 200मीटर, 400मीटर, 600 मीटर, कबड्डी, गोला फेंक, चक्का फेंक तथा प्राथमिक वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
जूनियर वर्ग 100 मीटर बालिका वर्ग में मोहिनी- अमृतपुर प्रथम, मोहिनी- हिम्मतनगर बझेडा द्वितीय, 100 मीटर बालक वर्ग में अखलेश- अमृतपुर प्रथम, रिन्कू-दतेई द्वितीय। 200 मीटर बालक वर्ग में बृजेश-हिम्मत नगर बझेडा प्रथम, पवन- भोजपुर द्वितीय, 200 मीटर बालिका वर्ग में मोहिनी- अमृतपुर प्रथम, श्वेता -हिम्मतनगर बझेडा द्वितीय, 400 मीटर बालक वर्ग में गौतम-पिथनपुर प्रथम, सचिन-अमृतपुर द्वितीय स्थान पर रहे।
प्राथमिक वर्ग में 100मीटर बालक वर्ग में दीपांशु प्रथम, लवकुश द्वितीय, 100 मीटर बालिका वर्ग में लक्ष्मी प्रथम, अनुसुइया द्वितीय स्थान पर रहीं।
गोला फेंक बालक वर्ग में प्रांशु प्रथम, राजा द्वितीय तथा अखलेश तृतीय स्थान पर रहे।
गोला फेंक बालिका वर्ग में रंजना प्रथम, मोहिनी द्वितीय तथा दिव्या तृतीय स्थान पर रहीं।
क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ न्याय पंचायत सरनऊ का ध्वजा रोहण कर ब्लाॅक व्यायाम शिक्षक जयराम सिंह तथा प्रधानाध्यापक शांतिस्वरूप ने संयुक्त रूप से किया।
विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
इस अवसर पर ज्ञानेंद्र यादव, सर्वेश सिंह, पुष्पेन्द्र यादव, राम रुद्र, चन्द्र प्रभा भारती, मनोज यादव, विवेक भारद्वाज, रश्मि उपाध्याय, प्रियंका रत्न, ममता कुमारी, नितिन सक्सेना, पंकज यादव, रामानंद सिंह, दिलीप कुमार, अवनीश राजपूत, ब्रम्हदत्त, रविनेश, योगेश आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्सन–न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजित कबड्डी खेल में प्रतिभाग करते स्कूली बच्चे।
–खेलकूद प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करते ब्लाक व्यायाम शिक्षक जयराम सिंह यादव एवं अन्य शिक्षक।