सेवा पखवाड़ा में भाजपाइयों ने लगाई झाड़ू ।
बदायूँ : पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी बदायूं ने जनपद के निकाय एवं मंडल स्तर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता स्वच्छता अभियान चलाने बिल्सी और इस्लामनगर पहुंचे जहां उन्होंने झाड़ू लगाकर नगरवासियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया और कहा देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को की थी प्रदेश और देश में पहले की अपेक्षा अब परिवर्तन दिखाई देता है। स्वच्छ भारत अभियान पूरे राष्ट्र के लिए एक जन-आंदोलन का बन गया है और कहा कि लोगों को न तो स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न ही किसी और को फैलाने देना चाहिए। उन्होंने “न गंदगी करेंगे, न करने देंगे“ का भी आवाहन किया।
भाजपा के तमाम पदाधिकारियों, चेयरमैन और नेताओं ने जगह जगह स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित करने का काम किया जिसमें पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने जगत चेयरमैन दीपमाला गोयल ने सिविल लाइंस चेयरमैन आकाश वर्मा ने दातागंज चेयरमैन सैनरा वैश्य ने उसहैत चैयरमैन सुरेश राठौर ने गुलड़िया चेयरमैन अरविंद शर्मा ने रुदायन चेयरमैन धीरेंद्र गुप्ता ने उसावां सुधीर श्रीवास्तव ने बिनावर एमपी सिंह राजपूत ने उझानी शारदाकान्त शर्मा ने अलापुर ग्रीशपाल सिसोदिया मुनीश राघव ने कछला विश्वजीत गुप्ता ने बदायूँ नगर वीरेन्द्र राजपूत ने कादरचौक में झाड़ू लगाई।
इस मौके पर जिला संयोजक पिछड़ा मोर्चा धीरज सिंह पटेल अचल शर्मा राजू प्रजापति मनु मौर्य अमित सिंह ज्ञानेंद्र चौहान अनुराग दीक्षित अनुभव उपाध्याय समेत तमाम मौजूद रहे।