संवाद सूत्र, मिरहची: रविवार को सूकर क्षेत्र सोरों के खेल स्टेडियम से आरंभ होने वाली पंचकोसी परिक्रमा की सफलता को कस्बा मिरहची में जागरूकता यात्रा निकाली गई।

शनिवार सुबह कस्बा मिरहची में पंचकोसी परिक्रमा यात्रा की सफलता को जागरूकता यात्रा रैली निकाली गई। पंचकोसी परिक्रमा की सफलता को निकाली गई यात्रा का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक चंदन सिंह ने नेतृत्व किया। पदयात्रा कासगंज मार्ग स्थित श्री सालिगराम सरपंच रनवीर सिंह इण्टर कॉलेज से आरंभ होकर जिन्हैरा मार्ग होती हुई जिन्हैरा गांव की गलियों में भ्रमण करती हुई यादव नगर होती हुई एटा मार्ग से मिरहची मार्ग होती हुई कस्बा स्थित क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति लि. पर पहुंचकर संपन्न हुई। पंचकोसी परिक्रमा जागरूकता सामाजिक सदभाव यात्रा में निकाली गई प्रभात फेरी में विभाग प्रचारक चंदन सिंह जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। यात्रा के दौरान जगह जगह रूक रूककर विभाग प्रचारक चंदन सिंह ने लोगों से पंचकोसी परिक्रमा यात्रा को सफल बनाने के लिए अपील करते हुए विभाग प्रचारक ने कहा के शूकर क्षेत्र सोरों की परिक्रमा प्राचीन काल से चली आ रही है तीर्थ क्षेत्र सोरों शूकर क्षेत्र को धार्मिक पहचान दिलाने के लिए एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के साथ विश्व हिंदू परिषद द्वारा परिक्रमा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर खंड कार्यवाह अमित कुमार गुप्ता, पंचकोसी यात्रा प्रमुख संतोष चौहान, खंड संपर्क प्रमुख अमरीश सिकरवार, मंडल कार्यवाह अतुल सोनी, वरिष्ठ स्वयंसेवक पदम सिंह, दर्शन सिंह, हिमालय राजपूत, इंजीनियर राकेश वर्मा, शकुंतला साहू, संतोष सर्राफ, अतुल सिकरवार, बौबी साहू, जगवीर सिंह पुण्ढ़ीर, नाथूराम उपाध्याय, सोनू चौहान, छोटेलाल कुशवाहा एवं खिलाड़ीराम साहू सहित दर्जनों की संख्या में अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

फोटो कैप्सन–सूकर क्षेत्र सोरों में निकलने वाली पंचकोसी परिक्रमा यात्रा की सफलता को कस्बा के लोगों को संबोधन के माध्यम से जागरूक करते आर.एस.एस. के विभाग प्रचारक चंदन सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *