संजय शर्मा
विधि दिवस के अवसर पर आयोजित होगा सूचना कार्यकर्ता सम्मेलन।
बदायूं । जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में डाल भगवान सिंह स्मृति पंचम प्रांतीय सूचना कार्यकर्ता सम्मेलन 2022 कल आज समय ११ बजे प्रभा शंकर मेमोरियल स्काउट भवन बदायूं मे एम एल गुप्ता, संरक्षक, जन दृष्टि(व्यवस्था सुधार मिशन) की अध्यक्षता मे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, बदायूं डॉ दिनेश यादव, विशिष्ट अतिथि*। के रुप में डॉ राकेश कुमार जायसवाल, विभागाध्यक्ष , राजनीति शास्त्र विभाग (राज० महा० बदायूं) ,नोडल अधिकारी: राष्ट्रीय सेवा योजना तथा मुख्य वक्ता के रुप में जन दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन के संस्थापक अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
इस अवसर पर ” गुड गवर्नेंस की स्थापना में सूचना के अधिकार की भुमिका” विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय कार्य करने वाले सूचना कार्यकर्ता सम्मानित किए जायेगे। वर्ष भर के कार्यों की समीक्षा के साथ ही आगामी वर्ष की कार्य योजना बनाई जायेगी। सम्मेलन में प्रदेश के प्रमुख सूचना कार्यकर्त्ताओं की सहभागिता रहेगी।