संवाद सूत्र, मिरहची: एक दिवसीय कार्यशाला में सीखे आयुष्मान कार्ड बनाने के नियम
ब्लाक सभागार में बीडीओ की अध्यक्षता में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने आयुष्मान कार्ड बनाने के नियम और विधि के बारे में जानकारी ली।
ब्लाक सभागार में उपस्थित ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों पर तैनात पंचायत सहायकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। एकदिवसीय प्रशिक्षण में उपस्थित पंचायत सहायक प्रशिक्षुओं को आयुष्मान कार्ड बनाने वाले तकनीकी सहायक रूप कुमार, बीपीएम मुकेश कुमार एवं बीडीओ मनोज कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से सभी सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने की विधि एवं नियमों से अवगत कराया। साथ ही समस्त प्रशिक्षकों ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये ए.पी.एल. कार्ड धारक एवं श्रम कार्ड की आवश्यकता पर जोर दिया। एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशांत हल्दिया, रमेश नागर, कौशल कुमार, हरिरतन सिंह, प्रशांत चौहान, देवेश कुमार, सरिता एवं रजनेश कुमारी सहित दो दर्जन से अधिक पंचायत सहायक उपस्थित थे।
फोटो कैप्सन–एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में पंचायत सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी देते तकनीकी सहायक।