बदायूं : 10 जुलाई | पंजाबी समाज सेवा समिति द्वारा रविवार को गुरुद्वारा जोगीपुरा के हाल में अशोक खुराना की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समिति द्वारा पंजाबी समाज के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट 2023 की परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंजाबी समाज के गणमान्य लोगों द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु वक्तव्य प्रस्तुत किये गये। साहित्यकार अशोक खुराना ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा – मंजिल पाना है अगर मन में अपने ठान, खुद ब खुद हो जायेगी राह तिरी आसान|

समिति के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह ने समिति के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तार से बताया एवं सभी बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा के साथ.साथ सम्मानित किया| इस कार्यक्रम में पंजाबी समाज के मेधावी छात्र छात्राओं एवं इसी वर्ष एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बदायूं के दो बच्चे सिद्धार्थ अरोड़ा व प्रिया मलिक तथा सी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सौरभ को भी सम्मानित किया गया| इस अवसर पर पंजाबी समिति के सभी मैम्बरों के अलावा दिल्ली से रजनी अनेजा, चंदौसी से सुधीर मल्होत्रा, डी.के. चड्डा, जगजीत बोहरा, देवेंद्र जुनेजा, सुभाष बत्रा, प्रितपाल सिंह, अश्वनी भसीन, मनजीत सिंह, डॉ रामिंद्र सिंह, डॉ संजय मेहतानी, विजय मेंहदीरत्ता, राजन मेंहदीरत्ता, वीरेंद्र धींगरा, सुषमा कथूरिया आदि उपस्थित रहे| कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा| संचालन अनमोल अहूजा ने किया|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *