अलीगढ़, (ब.शि.): सासनीगेट पुलिस ने नौ दिन पूर्व फाइनेंस कर्मी विकास सक्सेना की लूट के विरोध में हत्या करने की वारदात का शनिवार को राजफाश कर दिया। वारदात को पड़ोसी युवक ने अपने साथियों की मदद से अंजाम दिया था । पुलिस ने निशानदेही पर लूट का माल बरामद किया है ।
पुलिस लाइन में सीओ प्रथम प्रशांत सिंह ने मीडिया को बताया कि सासनीगेट की कृष्णा विहार कालोनी गली नं तीन निवासी 35 वर्षीय फाइनेंस कर्मी विकास सक्सेना की 21 जनवरी की रात बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर उस वक्त हत्या कर दी थी जब वह सात साल की बेटी इवा के साथ अपने कमरे में सो रहे थे । बदमाश घर से करीब दो लाख की नकदी व जेवरात लूटकर ले गए थे । विकास की पत्नी बरेली में प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका हैं । सीओ ने बताया कि विकास सक्सेना के पड़ोस में ही रहने वाले विवेक शर्मा ने इस वारदात को अपने साथियों योगेश पांडेय व मोहित शर्मा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था । आरोपित विवेक शर्मा घटना वाली रात करीब ढाई बजे छत के रास्ते मकान में पहुंचा था और उसी ने मकान का दरवाजा खोलकर साथी योगेश पांडेय व मोहित शर्मा को बुलाया था । लूटपाट के दौरान विरोध करने पर योगेश व मोहित ने मिलकर रस्सी की सहायता से विकास सक्सेना का गला दबा दिया था । विवेक ने खुद के पहचाने जाने पर विकास का तकिए की मदद से मुंह दबा दिया था, ताकि उसके बचने की कोई गुंजायश न रहे । बदमाश विकास का मोबाइल फोन, घड़ी के अलावा नकदी लूटकर ले गए थे ।
सीसीटीवी कैमरों के फुटे से मिली मदद
सीओ ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम जुटी हुई थी । शुक्रवार रात बदमाशों के लूटे गए माल के बंटवारे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपित तीनों बदमाशों को दबोच लिया । बदमाशों की निशानदेही पर लूटे गए 1.80 लाख रुपये, मोबाइल फोन, घड़ी के अलावा घटना में प्रयुक्त रस्सी व ब्लेड बरामद किया गया है । सीओ ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से कई अहम सुराग हाथ लगे थे जिसके आधार पर बदमाशों की धरपकड़ व घटना का अनावरण हो सका ।